(१)पडौसी आपस में लड़ते क्यों हैं ?
-तो क्या वे आपसे लड़े ?
(२)लडके की शादी में बाराती साथ क्यों जातें हैं ?
-लड्डू खाने,दूल्हा तो खा ही नहीं पाता
(३)गाड़ी चलाने से पहले हमें किस बात का ध्यान रखना चाहिए ?
-गाड़ी आपकी है या नहीं
(४)सूरज क्यों छिपता है ?
-उसे भी अँधेरे से डर लगता है
(५)आदमी ऊँची एडी के सैंडिल क्यों नहीं पहनता ?
-वो ऊँचा उठना ही नहीं चाहता,महिलायों को ऊपर उठना चाहता है
(६)जोगी जी में तो प्यार के लिए मरूँगा,आप क्या करेंगे ?
-आपकी ये कार्यवाही देखने के लिए जिन्दा रहूँगा
(७)जंगल का राजा गीदड़ होता तो ?
-मरने के लिए शेर को शहर की तरफ भागना पड़ता
(८)नाक कटने पर खून क्यों नहीं निकालता ?
-आपके खून होता तो नाक कटने की नौबत ही ना आती
(९)जिंदगी में नफ़रत कितनी बार मिलती है ?
-एक बार,जो सारी उम्र के लिए काफी होती है
(१०)सर ,मैं शिक्षित गरीब युवा हूँ,कोई रास्ता बताएं ?
-शिक्षित रास्ता पूछते नहीं,बतातें हैं
No comments:
Post a Comment