FREE होम रेमेडी पूछने के लिए फ़ोन करें 09414989423(१)इस ब्लॉग में आप अपने अटपटे सवाल भेज सकतें है ,तरीका आसान है कमेन्ट के खाने में अपना कमेन्ट लिखें और साथ ही अपना अटपटा सवाल भी लिखें ज़वाब इसी ब्लॉग पर और पंजाब केसरी (रविवार की मैगजीन)में पढ़ सकतें है ,जो जालंधर से छपता है ,इस अखबार को आप ऑनलाइन भी पढ़ सकते हैं ,तो देर किस बात की भेजिए अपना अटपटा सवाल और पायें चटपटा ज़वाब ,साथ में मनोरंजन भी(बिलकुल फ्री ) (२)आप नुसका पूछने के लिए इस नंबर पर कॉल भी कर सकतें है (बिलकुल फ्री )(09414989423)E-MAIL भी कर सकतें हैं (dr.kait.jogi@gmail.com)(drkait@hotmail.com)(kait_jogi@yahoo.co.in)(drkait@rediffmail.com)ब्लॉग विजिट करते रहें मिलते है एक छोटे से ब्रेक के बाद

Followers

Monday 11 July 2011

ATAPATE SAWAL-CHATPATE JAWAB

अटपटे सवाल-चटपटे जवाब 
(१)पडौसी आपस में लड़ते क्यों हैं ?
   -तो क्या वे आपसे लड़े ?
(२)लडके की शादी में बाराती साथ क्यों जातें हैं ?
   -लड्डू खाने,दूल्हा तो खा ही नहीं पाता
(३)गाड़ी चलाने से पहले हमें किस बात का ध्यान रखना चाहिए  ?
   -गाड़ी आपकी है या नहीं 
(४)सूरज क्यों छिपता है ?
   -उसे भी अँधेरे से डर लगता है 
(५)आदमी ऊँची एडी के सैंडिल क्यों नहीं पहनता ?
   -वो ऊँचा उठना ही नहीं चाहता,महिलायों को ऊपर उठना चाहता है 
(६)जोगी जी में तो प्यार के लिए मरूँगा,आप क्या करेंगे ?
   -आपकी ये कार्यवाही देखने के लिए जिन्दा रहूँगा 
(७)जंगल का राजा गीदड़ होता तो ?

   -मरने के लिए शेर को शहर की तरफ भागना पड़ता 
(८)नाक कटने पर खून क्यों नहीं निकालता ?
   -आपके खून होता तो नाक कटने की नौबत ही ना आती 
(९)जिंदगी में नफ़रत कितनी बार मिलती है ?
   -एक बार,जो सारी उम्र के लिए काफी होती है 
(१०)सर ,मैं शिक्षित गरीब युवा हूँ,कोई रास्ता बताएं ?
   -शिक्षित रास्ता पूछते नहीं,बतातें हैं  

No comments:

Post a Comment