(१)तीसरा विश्व युद्ध कब होगा जोगी जी ?
-क्यों, आपने हिटलर बनना है
(२)पैदा होते ही बच्चा रोता क्यों है ?
-मम्मी से कनेक्शन(नाल) काट देने के कारण रोता है
(3)दिल कितने प्रकार का होता है ?
-देना वाला, लेनेवाला ,अपने पास रखने वाला,३ प्रकार का
(४)तारों के स्थान पर आदमी होते तो ?
-कोई फर्क नहीं पड़ता,आदमी से आदमी नहीं मिलता,तारों से तारें नहीं मिलते
(५)सुन्दर कौन है ?
-बहुत से लोग हैं,एक हमारे मास्टर जी होते थे सुन्दर लाल,सुन्दर दास,सुन्दर सिंह आदि
(५)मछली के कांटें,मछली को क्यों नहीं चुभते ?
-वो मछली को साबुत खाती है ना
(६)प्यार की कोई मंजिल क्यों नहीं होती ?
-प्यार करने वाले मंजे (चारपाई)के ऊपर बैठते ही,मंजिल कैसे होगी ?
(७)हाथी जन्गल का राजा क्यों नहीं होता ?
-आप उसे कभी वोट देते ही नहीं
(८)हमारा दिल क्या चाहता है ?
-ऊटपटांग जवाब देने वाले को पीटना चाहता है
(९)रात ना होती तो हम सोते कब ?
-अब कौनसा आप दिन में नहीं सोते ?
(१०)पागल आदमी को पागल कुत्ता काट ले तो?
-दोनों की दोस्ती पक्की
Dr.JOGA SINGH KAIT "JOGI"
No comments:
Post a Comment