FREE होम रेमेडी पूछने के लिए फ़ोन करें 09414989423(१)इस ब्लॉग में आप अपने अटपटे सवाल भेज सकतें है ,तरीका आसान है कमेन्ट के खाने में अपना कमेन्ट लिखें और साथ ही अपना अटपटा सवाल भी लिखें ज़वाब इसी ब्लॉग पर और पंजाब केसरी (रविवार की मैगजीन)में पढ़ सकतें है ,जो जालंधर से छपता है ,इस अखबार को आप ऑनलाइन भी पढ़ सकते हैं ,तो देर किस बात की भेजिए अपना अटपटा सवाल और पायें चटपटा ज़वाब ,साथ में मनोरंजन भी(बिलकुल फ्री ) (२)आप नुसका पूछने के लिए इस नंबर पर कॉल भी कर सकतें है (बिलकुल फ्री )(09414989423)E-MAIL भी कर सकतें हैं (dr.kait.jogi@gmail.com)(drkait@hotmail.com)(kait_jogi@yahoo.co.in)(drkait@rediffmail.com)ब्लॉग विजिट करते रहें मिलते है एक छोटे से ब्रेक के बाद

Followers

Tuesday 20 September 2011

ATAPATE SAWAL CHATPATE JAWAB

अटपटे  सवाल  चटपटे  जवाब 
(१)यदि सारे गधे हमारी तरह बोलने लगें तो आप क्या करोगे ?
    -मैं भी तो उनकी तरह ही बोलूँगा ना

(२)जोगी जी पहले दही बनी या लस्सी ?
    -ना  दही बनी ना लस्सी, पहले बना दूध .
(३)लक्ष्मी धरती पर क्यों आई ?
    -वो अकेली वहां क्या करती,जब आप ही यहाँ आ गए 
(४)जोगी जी आप रहते कहाँ है ?
    -आपके सवालों में 
(५)शीशे में हमारा चेहरा ही क्यों दिखाई देता है ?
    -आपको " शीशा " दीखाने के लिए

(६)शादी के बाद लड़का अपने माता -पिता को क्यों छोड़ देता है ?
    -क्योंकि उसकी पत्नी भी तो अपने माता -पिता को छोड़ कर आई होती है 
(७)"छट्टी" का दूध ही क्यों याद आता है,पांचवीं-सातवीं का क्यों नहीं ?
    -क्योंकि छट्टी में ही पहली बार बड़े स्कूल में दाखिला मिलता है 
(८)हमारे दिल को कोई परेशां कर रहा है,क्या करें ?
    -दिल उसे दे दो ,परेशां उसको करने लग जायेगा,आप बचे रहेंगे 
(९)ट्रक के पीछे "माँ का आशीर्वाद "के स्थान पर "पिता का आशीर्वाद "क्यों नहीं लिखते ?
    -पिता का आशीर्वाद " कड़क " होता है ना 
(१०)"इन्टरनेट" को हिंदी में क्या कहतें है ?
    -"अन्तर्जाल"
( FOR MORE>>http://atapatesawalchatpatejawab.blogspot.com पर पधारें )

1 comment:

  1. इन गधो को कैसे जोड़ा आपने .....:))

    ReplyDelete