अटपटे सवाल चटपटे जवाब
(१)हम आपसे सवाल क्यों पूछते हैं ?
-मनोरंजन के साथ -साथ ज्ञान प्राप्त करने के लिए
(२)समझदार व्यक्ति की पहचान क्या होती है जोगी जी ?
-जो किसी भी तरीके से अपने-आप को,किसी भी मुसीबत से बचा ले
(३) आप किससे प्यार करतें हैं ?
-दो जनों से ही प्यार करता हूँ,एक वो जो मुझ से प्यार करतें हैं,दूसरे वो जो मुझे प्यार नहीं करते .
(४)मैंने आज तक गधे को जुगाली करते नहीं देखा ?
-अपने उसे जुगाली करने की फुरसत दी ही कब है श्रीमान जी
(५)किसी को किसी से प्यार हो गया है,ये कैसे पता चलता है ?
-वैरी - सिंपल ,जब सिर पर छित्तर (जूते) पड़े तो समझ लो प्यार हो गया है
(६)मैं दुखी हूँ ,कोई मेरी शिकायत नहीं सुनता,क्या करूँ ?
-भगवान को "R.T.I."लगा कर पूछ लो जी . या फ़ोन करलो नम्बर हैं (0009414989423)
(७)राम तेरी गंगा मैली-तो यमुना कैसी जोगी जी ?
-वो तो श्री कृषण जी के रंग में रंगकर काली हो गयी है .
(८)धरती का आँचल कौन सा है जी ?
-आसमान
(९)तारे दिन में क्यों नहीं उगते ?
-दिन में कैसे उगेंगे,आप उन्हें बोते तो रात को हो.
(१०)अगर किसी की नाक सचमुच कट जाये तो ?
-कोई चिंता नहीं करनी चाहिए ,सूघने का काम तो फिर भी करेगी ही
- Dr.JOGA SINGH KAIT "JOGI"