FREE होम रेमेडी पूछने के लिए फ़ोन करें 09414989423(१)इस ब्लॉग में आप अपने अटपटे सवाल भेज सकतें है ,तरीका आसान है कमेन्ट के खाने में अपना कमेन्ट लिखें और साथ ही अपना अटपटा सवाल भी लिखें ज़वाब इसी ब्लॉग पर और पंजाब केसरी (रविवार की मैगजीन)में पढ़ सकतें है ,जो जालंधर से छपता है ,इस अखबार को आप ऑनलाइन भी पढ़ सकते हैं ,तो देर किस बात की भेजिए अपना अटपटा सवाल और पायें चटपटा ज़वाब ,साथ में मनोरंजन भी(बिलकुल फ्री ) (२)आप नुसका पूछने के लिए इस नंबर पर कॉल भी कर सकतें है (बिलकुल फ्री )(09414989423)E-MAIL भी कर सकतें हैं (dr.kait.jogi@gmail.com)(drkait@hotmail.com)(kait_jogi@yahoo.co.in)(drkait@rediffmail.com)ब्लॉग विजिट करते रहें मिलते है एक छोटे से ब्रेक के बाद

Followers

Wednesday, 28 December 2011

HAPPY NEW YEAR 2012

                       हैप्पी  न्यू  इयर  2012

Thursday, 8 December 2011

अटपटे सवाल चटपटे जवाब

अटपटे सवाल चटपटे जवाब 
(१)मेरी भाभी जी को नौकरी मिल गयी है,रसोई का काम अब कौन करेगा ?
-दोनों भाई मिलकर करो,भाभी की कमाई खानी आसान थोड़े ही है 
(२)छोटी इलायची,बड़ी इलायची कहाँ मिलाती है ?
-छोटी इलायची बड़ी दुकान पर,बड़ी इलायची छोटी दुकान पर मिलाती है 
(३)लोग गरीब से नफ़रत क्यों करते हैं?
-गरीब से कोई नफ़रत नहीं करता,नफ़रत करतें हैं उसके द्वारा काम नहीं करे की आदत से.
(४)अमीर लोग दोस्ती क्यों नहीं करते? 
-जिससे भी दोस्ती करेगें वो उनसे पैसे ही मांगते हैं 
(५)भगवान के सामने लोग आँखे बंद करके क्यों बैठते हैं?
-कही देखा गया भगवान बाहर न भाग जाये 
(६)कंगाली में ही आटा गीला क्यों होता है?
-ज़्यादा आटा गूंधने की आदत होने के कारण कम आटे में भी ज़्यादा पानी डाल देने के कारण
(७)यदि भगवान आपको एक वर दे तो आप काया करोगे ?
-उस "वर" के लिए कन्या खोजूंगा 
(८)अगर दिन में तारे चमकें,रात को सूरज तो क्या होगा ?
-कुछ नहीं होगा ,आप दोनों के नाम बदल लेंगे,दिन को रात,रात को दिन कहना शुरू कर दोगे 
(९)ऊँठ पानी पीने के बाद अपनी गरदन क्यों हिलाता है?


-गरदन में रुका पानी पेट में चला जाये 
(१०)बस इतनी तेज़ी से क्यों चलती हैं?
-आप के सर पर भार लदा हो तो आप भी तेज़ी से ही चलते हैं ना