ATAPATE SAWAAL - CHATPATE ZAWAAB
.(पजाब केसरी के पाठकों द्वारा एस.ऍम.एस द्वारा पूछे सवाल )
१-आपको इन सवालों के ज़वाब कहाँ से मिलते हैं ?
-सवालो के पीछे छिपे होते हैं ,जो आपको नहीं दीखते.
२-आजकल आपके ज़वाबों पर हंसी नहीं आती क्या करे?
-ये चुटकले नहीं हैं कि हंसी आये,ठहाके लगायें
३-एजुकेशन लेने के बाद क्या करना चाहिए ?
-एजुकेशन देने लग जायो
४-मरता क्या नहीं करता ?
-बचने के लिए मेरे से सवाल नहीं पूछता
५-दिन में तारे कब नज़र आते हैं ?
-जब सिर की घडी में दोपहर के सेंडल बज कर जूते मिनट हुए होते हैं
६-आपका नाम जोगासिंह क्यों है ?
-विश्व व्यापी होने के कारण ,दुनियां में जीण" जोगे" से लेकर मरण "जोगे" तक जोगा ही जोगा है
७-भेंस बड़ी या अकल ?
-जो हांक ले वो बड़ा
८-प्यार और मौत से डरता कौन है ?
-कोई नहीं डरता,सभी इन्हें गले लगाते हैं
९-हम तो दे दें जान ,पर पता तो चले हम से प्यार करता कौन है ?
-दो जने,करते हैं एक लकड़ी बेचने वाला ,दूसरा कपड़ा बेचने वाला (समझें)
१०-आपने पिछले रविवार अपना इ-मेल क्यों नहीं लिखा ?
-सोरी जी अब लिख देता हूँ ( dr.kait.jogi@gmail.com)
(११ )अटपटा सवाल - जोगा सिंह जी अगर आप मुसीबतों के पहाड़ों से घिर जाएँ तो क्या करोगे ? (जयपुर से - मनीष गुप्ता )
जवाब -मैं पानी की तरहां बहकर निकल आउगा;पहाड़ खड़े रहेगे.
(१२ )अटपटा सवाल - जोगा सिंह जी अगर,आपके पूंछ होती तो क्या करते ?
जवाब - खड़ा-खड़ा हिलाता रहता और क्या चूना करता दिवार पर
- Dr.JOGA SINGH KAIT "JOGI"
- M.D.ACUPRESSUR
- NATUROPATH
- SR.ANNOUCER
- ALL INDIA RADIO,
- SURATGARH
- http://drjogasinghkait.
blogspot.com - ईमेल-kait_jogi@yahoo.co.in
- dr.kait.jogi@gmail.com
- cell no.09414989423
No comments:
Post a Comment