FREE होम रेमेडी पूछने के लिए फ़ोन करें 09414989423(१)इस ब्लॉग में आप अपने अटपटे सवाल भेज सकतें है ,तरीका आसान है कमेन्ट के खाने में अपना कमेन्ट लिखें और साथ ही अपना अटपटा सवाल भी लिखें ज़वाब इसी ब्लॉग पर और पंजाब केसरी (रविवार की मैगजीन)में पढ़ सकतें है ,जो जालंधर से छपता है ,इस अखबार को आप ऑनलाइन भी पढ़ सकते हैं ,तो देर किस बात की भेजिए अपना अटपटा सवाल और पायें चटपटा ज़वाब ,साथ में मनोरंजन भी(बिलकुल फ्री ) (२)आप नुसका पूछने के लिए इस नंबर पर कॉल भी कर सकतें है (बिलकुल फ्री )(09414989423)E-MAIL भी कर सकतें हैं (dr.kait.jogi@gmail.com)(drkait@hotmail.com)(kait_jogi@yahoo.co.in)(drkait@rediffmail.com)ब्लॉग विजिट करते रहें मिलते है एक छोटे से ब्रेक के बाद

Followers

Tuesday, 5 July 2011

ATAPATE SAWAL-CHATPATE JAWAB

अटपटे सवाल-चटपटे जवाब 
(१)अंग्रेजी में put पुट है,लेकिन  but बुट और cut कुट क्यों नहीं ?
    -अगर वे ये बात हमें समझा देते तो २०० साल तक अपने बूटों से हमें कैसे कूटते
(२)सूरज हमारा क्या लगता है ?
    -नाना जी लगतें हैं,इसीलिये सुबह उठकर उन्हें नमस्कार करतें हैं

(३)मछली जल की रानी है तो राजा कौन है ?
    -मगरमच्छ 
(४)आपको दिल दूँ या जान ?
    -जान देदो ये बड़ा होता है 
(५)महिलाएं शीशे के आगे ही क्यों बैठी रहतीं हैं ?
    -क्या करे,शीशे के पीछे बैठने की जगह ही नहीं होती 
(६)लोगों को गुस्सा क्यों आता है ?
    -आप द्वारा गुस्सा दिलवाने वाला काम करने पर ही आता है 
(७)क्या आप भी कभी अपने  आप से सवाल पूछतें हैं ?
    -जी हाँ,उनके जवाब भी आप ले जातें हैं 
(८)धरती पर अगर कोई सीमा ना होती तो?
    -"हद्द कर दी आपने "फिल्म ना बनती 
(९)लड़की वाले बरात क्यों नहीं लाते ?
    -आपका खर्चा बचाने के लिए 
(१०)हमेशां डर वाली बात ही सामने क्यों आती रहती है ?
    -आपका डर निकालने के लिए 
(सवाल इ-मेल करें-dr.kait.jogi@gmail.com)
(plz visit http://atapatesawaldrkait.blogspot.com)

No comments:

Post a Comment