अटपटे सवाल-चटपटे जवाब
(१)अंग्रेजी में put पुट है,लेकिन but बुट और cut कुट क्यों नहीं ?
-अगर वे ये बात हमें समझा देते तो २०० साल तक अपने बूटों से हमें कैसे कूटते
(२)सूरज हमारा क्या लगता है ?
-नाना जी लगतें हैं,इसीलिये सुबह उठकर उन्हें नमस्कार करतें हैं
(३)मछली जल की रानी है तो राजा कौन है ?
-मगरमच्छ
(४)आपको दिल दूँ या जान ?
-जान देदो ये बड़ा होता है
(५)महिलाएं शीशे के आगे ही क्यों बैठी रहतीं हैं ?
-क्या करे,शीशे के पीछे बैठने की जगह ही नहीं होती
(६)लोगों को गुस्सा क्यों आता है ?
-आप द्वारा गुस्सा दिलवाने वाला काम करने पर ही आता है
(७)क्या आप भी कभी अपने आप से सवाल पूछतें हैं ?
-जी हाँ,उनके जवाब भी आप ले जातें हैं
(८)धरती पर अगर कोई सीमा ना होती तो?
-"हद्द कर दी आपने "फिल्म ना बनती
(९)लड़की वाले बरात क्यों नहीं लाते ?
-आपका खर्चा बचाने के लिए
(१०)हमेशां डर वाली बात ही सामने क्यों आती रहती है ?
-आपका डर निकालने के लिए
(सवाल इ-मेल करें-dr.kait.jogi@gmail.com)
(plz visit http://atapatesawaldrkait.blogspot.com)
No comments:
Post a Comment