अटपटे सवाल चटपटे जवाब
(१)यदि आपको टाइम मिल जाये तो ?
-तो उसको "टाई"(बाँध कर)करके सम्भाल कर रख लूँगा
(२) कभी-कभी मेरे हाथ में पैन आता है ,क्या करूँ ?
-पैन से दूसरों का पेन दूर करने की कोशिश करें
(३)जंगल में मोर नाचता है,मोरनी क्यों नहीं ?
-वो नाच देखने में मस्त होकर नाचना ही भूल जाती है
(४)जोगा सिंह जी मितरां दा नां(नाम)चलदा, क्यों ?
-क्योंकि पेट्रोल का खर्चा तो आता ही नहीं
(५) घोड़ी पर बैठकर लड़का क्या सोचता है ?
-लड़की पहले ही देख रखी है,ससपेंस तो ख़तम हो चुका है
(६)बच्चे भगवान को याद क्यों नहीं करते ?
-वे खुद ही भगवान होतें हैं.
(७)आदमियों के सींग क्यों नहीं होते ?
-आदमियों के होते तो,महिलाएं भी सींग मांगती.भगवान के पास
सींग कम थे कहाँ से देते ,बेचारे कई पशु भी सींग बिना रह गए.
(८)जो किसी ना डरे ,उसे कैसे डराया जाये ?
-ये काम तो छोटा सा बच्चा ही कर लेगा जी
(९)सर्दी में पसीना आये तो क्या करें ?
-जोगिंग छोड़कर पसीना पौंछ लो
(१०)जोगी जी मुझे किसी से प्यार हो गया है,क्या करूँ ?
-आपके करने लायक और कुछ बचा ही नहीं
(more>>>>http://atapatesawalchatpatejawab.blogspot.com)
बहुत खूब!
ReplyDeleteअटपटे सवालों का चटपटे जवाब बहुत पसंद आये!