अटपटे सवाल -चटपटे जवाब
(१)कुत्ते लड़ते क्यों हैं ?
-अपना अधिकार छिन जाने के डर से
(२)आप इतना काम क्यों करतें हैं ?
-मैं कुछ नहीं करता ,लोग अपने आप काम करवाते रहतें हैं
(३) आदमी सबसे ज्यादा दुखी कब होता हैं ?
-जब वो अपना कमाया सुख भूलता हैं
(४)चुगली करने से क्या लाभ होता है ?
-मोहल्ले की सफाई होती है,बिना झाड़ू के
(५)लोग इतना काम क्यों करतें हैं ?
-सोने के बिस्किट खाने के लिए
(६)यदि कोई हिरोईन आपको "प्रपोज" करे तो ?
-उसके बच्चों का मुफ्त में पापा बन जायूँगा(इस उम्र में )
(७)यदि दिल टूट जाये तो क्या करें ?
-कुछ मत करना ,हार्ट अटेक का खतरा टला
(८)यदि आदमी चार पैरों से चलता तो ?
-सबसे पहले गधे के दुल्लती मारता
(९) लोग कन्या भ्रूण हत्या क्यों करते हैं ?
-आने वाली पीढ़ी को कुंवारा रखने के लिए
(१०)हमने आपको एक ऊँठ,एक ट्रक चारा भेजा था,मिल गया क्या ?
-जी नहीं,ऊँठ का इ-मेल मिला था,"हम ट्रक लेकर फरार हो गए हैं "
मुझे क्षमा करे की मैं आपके ब्लॉग पे नहीं आ सका क्यों की मैं कुछ आपने कामों मैं इतना वयस्थ था की आपको मैं आपना वक्त नहीं दे पाया
ReplyDeleteआज फिर मैंने आपके लेख और आपके कलम की स्याही को देखा और पढ़ा अति उत्तम और अति सुन्दर जिसे बया करना मेरे शब्दों के सागर में शब्द ही नहीं है
पर लगता है आप भी मेरी तरह मेरे ब्लॉग पे नहीं आये जिस की मुझे अति निराशा हुई है
http://kuchtumkahokuchmekahu.blogspot.com/