अटपटे सवाल चटपटे जवाब
(१)लोग आपस में क्यों लड़तें हैं ?
-क्योंकि आप से लड़नें की उनमें शक्ति ही नहीं है.
(२)गाड़ी चलाने से पहले किस "बात" का ध्यान रखना चाहिए ?
-ये सोचकर गाड़ी चलानी है कि सड़क पर गाड़ी चलते समय सेल फ़ोन पर "बात"नहीं करनी
(३) शाम को सूरज कहाँ चला जाता है ?
-दूसरे देशों को रोशन करने चला जाता है
(४) यदि आदमी ऊँची एडी के सेंडल पहनने लगे तो ?
-फिर लड़कियाँ ,लड़कों को छेड़ नहीं सकेंगी
(५) मैं लव के लिए मरने को तैयार हूँ,और आप ?
-शमशान - भूमि ले जाने को तैयार हूँ
(६) नाक कटने पर खून क्यों नहीं निकलता ?
-जिसकी नाक कटती है उसके होता तो ये नौबत आती ही नहीं
(७) मैं पढ़ा लिखा गरीब लड़का हूँ,क्या करूँ ?
-दूसरे गरीब बच्चों को पढ़ाओ
(८) मख्खी के काटने से कौनसा रोग होता है ?
-मखेरिया रोग होता है
(९) पहले दही बनी या लस्सी ?
-पहले दूध बना था
(१०) जोगी जी आप रहते कहाँ हैं ?
-आप के सवालों में रहता हूँ
(more>>plz kind visit atapatesawalchatpatejawab. blogspot.com)
वाहजी वाह! यह मुफ्त का आशियाना कब
ReplyDeleteकब्जाया आपने ?
मेरे सवाल का जबाब देने से पहले सोच
लीजियेगा कि मेरे सवाल में रहकर किराया
भी देना पड़ सकता है आपको.
रक्षाबन्धन और स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ.
ReplyDelete