अटपटे सवाल चटपटे जवाब
(१)जोगी जी,एक पत्थर मंदिर में जाकर भगवान बन जाता है,लेकिन आदमी रोज़ मंदिर जाता है,पर भगवान क्यों नहीं बन पता ?
-आदमी अपने आप को तराशने की बजाये पत्थर को तराशना शुरू कर देता है ना .
(२)यदि प्यार पूजा है तो ,लोगों को एतराज़ क्यों ?
-प्रसाद न मिलने के कारण.
(३)दशहरे में कागज का रावण क्यों फूंका जाता है ?
-लोग अपने भीतर के रावण को फूंकेंगे तो खुद जल सकतें हैं
(४)दिवाली और दिवाला में क्या फर्क है ?
-दिवाली टाइम से आती है,दिवाला बिना टाइम के
(५)लोग नाक कटाने से क्यों डरते हैं ?
-कटे नाक को ढकना मुश्किल होने के कारण.
(६)जोगी जी,मानसून ने इसबार क्या कर दिया ?
-काता-पीना कपास कर दिया जी.
(७)"मैं खिलाडी, तूं अनाड़ी" तो बीच में कौन ?
-कोमा (जिसे आप ही लगाकर पूछ रहें हैं )
(८)अगर चूहा इन्सान को खा जाये तो ?
-थू-थू करता फिरेगा
(९)आप १०० कितने सैकिंड में गिन सकतें है ?
-एक सैकिंड में
(१०)एक सवाल मैं करूँ ?
-एक सवाल तुम करो .
सवाल पर जबाब
ReplyDeleteऔर जबाब पर सवाल
जोगा सिंह जी आपका
जबाब नहीं.
आप अभी तक क्यूँ नहीं आये
मेरा ब्लॉग भी सवाल कर रहा है.