FREE होम रेमेडी पूछने के लिए फ़ोन करें 09414989423(१)इस ब्लॉग में आप अपने अटपटे सवाल भेज सकतें है ,तरीका आसान है कमेन्ट के खाने में अपना कमेन्ट लिखें और साथ ही अपना अटपटा सवाल भी लिखें ज़वाब इसी ब्लॉग पर और पंजाब केसरी (रविवार की मैगजीन)में पढ़ सकतें है ,जो जालंधर से छपता है ,इस अखबार को आप ऑनलाइन भी पढ़ सकते हैं ,तो देर किस बात की भेजिए अपना अटपटा सवाल और पायें चटपटा ज़वाब ,साथ में मनोरंजन भी(बिलकुल फ्री ) (२)आप नुसका पूछने के लिए इस नंबर पर कॉल भी कर सकतें है (बिलकुल फ्री )(09414989423)E-MAIL भी कर सकतें हैं (dr.kait.jogi@gmail.com)(drkait@hotmail.com)(kait_jogi@yahoo.co.in)(drkait@rediffmail.com)ब्लॉग विजिट करते रहें मिलते है एक छोटे से ब्रेक के बाद

Followers

Thursday 29 September 2011

जलपान भंडारे का शुभारम्भ

जलपान भंडारे का शुभारम्भ 
 सालासर धाम जाने वाले पैदल यात्रियों की सेवा में
 डॉ.जोगा सिंह कैत जोगी व परिवार की ओर से 
आकाशवाणी सूरत गढ़ के सामने जलपान भंडारे का
 शुभारम्भ आज दिनांक २८/०९/२०११ को आकाशवाणी
 सूरतगढ़ के केन्द्राध्यक्ष  श्री सत्यवीर सिंह जी के 
करकमलों से किया गया .यह भंडारा रात-दिन 
०४/१०/२०११ तक चलेगा .इस अवसर पर नगर पालिका
 पार्षद श्री महेंदर सोलंकी,प्रोग्राम ऑफिसर श्री रविदत्त मोहता,
श्री रमेश शर्मा बाहिया,श्री देवेंदर रोकना (दूरदर्शन )
श्री सत्येंदर कुमार सूरा(मोबाईल इंजिनियर),
श्रीमती भंवरी देवी,श्री रोहिताश,मास्टर विनायक रोकना
 की उपस्थिति में 
पंडित श्री रामेश्वर दयाल तिवारी ने पूजा अर्चना की. 
आकाशवाणी
 सूरतगढ़ के केन्द्राध्यक्ष  श्री सत्यवीर सिंह जी


पंडित श्री रामेश्वेर दयाल तिवारी,श्री देवेंदर रोकना ,श्री रमेश बाहिया,श्री रविदत्त  मोहता 
,मास्टर विनायक रोकना
आकाशवाणी सूरत गढ़ के सामने जलपान भंडारे का
 शुभारम्भ का सामूहिक चित्र 
श्री सत्येंदर कुमार सूरा(मोबाईल इंजिनियर),
श्रीमती भंवरी देवी
 पार्षद श्री महेंदर सोलंकी

1 comment:

  1. सुन्दर प्रयास.
    बहुत बहुत बधाई जोगा जी.

    नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete