एक आदमी वाशिंग मशीन में अपनी
घरवाली के कपडे धो रहा था,घरवाली
ऑफिस जाते समय ये काम करने को
कहकर गयी थी.अचानक एक बजे
मशीन बंद हो गयी.आदमी ने तुरंत
मिस्त्री को बुलाया ,मशीन खोली गयी,
जाचं की गयी,खराबी पकड में नही आयी,
मशीन वापीस बंद की, २ घंटे इसी काम
में लग गये , उसी समय मेरा उनके घर
जाना हो गया.सारी बात सुनकर मैने
रोका ओर मशीन की तार सोकीत में
लगायी ,ऑन की मशीन चल पडी.दोस्त
ने पूछा-ये कैसे हुया ? मैने कहा सीधी सी
बात ही भाई ,आपके INWARTER लगा
होने के कारण बिजली चले जाने का
अहसास ही नही हुया.आज से १ बजे से
३ बजे तक बिजली काटी जायेगी .
यह बिजली भी क्या गाजर मूली है जो काटी जाती है.
ReplyDeleteदोस्त को बता कर आपने वास्तव में एक नेक कार्य किया है,
आपको इस प्रस्तुति की शुरुआत 'एक आदमी' से न करके
'मेरा दोस्त' से करनी चाहिये,जोगी जी.
keya gajab ka hai racana
ReplyDeleteआपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा कल मंगलवार के चर्चा मंच पर भी की गई है!
ReplyDeleteयदि किसी रचनाधर्मी की पोस्ट या उसके लिंक की चर्चा कहीं पर की जा रही होती है, तो उस पत्रिका के व्यवस्थापक का यह कर्तव्य होता है कि वो उसको इस बारे में सूचित कर दे। आपको यह सूचना केवल इसी उद्देश्य से दी जा रही है! अधिक से अधिक लोग आपके ब्लॉग पर पहुँचेंगे तो चर्चा मंच का भी प्रयास सफल होगा।
--
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ!