FREE होम रेमेडी पूछने के लिए फ़ोन करें 09414989423(१)इस ब्लॉग में आप अपने अटपटे सवाल भेज सकतें है ,तरीका आसान है कमेन्ट के खाने में अपना कमेन्ट लिखें और साथ ही अपना अटपटा सवाल भी लिखें ज़वाब इसी ब्लॉग पर और पंजाब केसरी (रविवार की मैगजीन)में पढ़ सकतें है ,जो जालंधर से छपता है ,इस अखबार को आप ऑनलाइन भी पढ़ सकते हैं ,तो देर किस बात की भेजिए अपना अटपटा सवाल और पायें चटपटा ज़वाब ,साथ में मनोरंजन भी(बिलकुल फ्री ) (२)आप नुसका पूछने के लिए इस नंबर पर कॉल भी कर सकतें है (बिलकुल फ्री )(09414989423)E-MAIL भी कर सकतें हैं (dr.kait.jogi@gmail.com)(drkait@hotmail.com)(kait_jogi@yahoo.co.in)(drkait@rediffmail.com)ब्लॉग विजिट करते रहें मिलते है एक छोटे से ब्रेक के बाद

Followers

Tuesday, 7 June 2011

ATAPATE SAWAAL-CHATPATE JAWAAB

ATAPATE SAWAAL-CHATPATE JAWAB
        अटपटे सवाल -चटपटे जवाब 
(१)मोटर साईकिल पर ३-४ जने क्यों सवारी करतें है ?
     -क्या करे बेचारे पांचवें को बिठाने की जगह ही नहीं होती 
(२)वरिष्ट नागरिकों की टिकट में छूट क्यों होती है ?
     -आप जानते ही है की "बचपन - पचपन"(+) एक सा होता है 
(३)विभाग वाले टूटी सड़कें जल्दी ठीक क्यों नहीं करवाते ?
     - आपको  एक्सीडेंट से बचाने के लिए 
(४)सड़कें वर्षा आने से पहले ही क्यों बनातें है ?
     -टूट जाने पर सडक बनाने वाले पर दोष नहीं आता ना 
(५)टी.टी.ई हमें जनाने डिब्बे में क्यों नहीं चढ़ने देते ?
     -कैसे चढ़ने दें भाई, आपके पास टिकट होता है "मेल"का ,
      "फी-मेल " डिब्बे में कैसे चढ़ने दें
(६)लाल झंडी देखकर ट्रेन रुक जाती है,दस्तक्यों नहीं रुकते ?
     -क्यों की वो किसी पटरी पर नहीं चलते 
(७)गधे  को लोग मूर्ख क्यों कहतें है ?
     -अपने आपको समझदार सिद्ध करने के लिए 
(८)बगुला पानी में एक टांग पर क्यों खड़ा होता है ?
     -पानी में दोनों टाँगें देखकर मछली पहचान ना ले
(९)कुत्ता एक टांग उठाकर पेशाब क्यों करता है ?
     -कमाल है,दोनों टाँगें उठाकर पेशाब  करेगा तो गिर नहीं जायेगा क्या  
(१०)गधा जुगाली क्यों नहीं करता ?
     -जब आप नहीं करते तो वो क्यों करे  

No comments:

Post a Comment