ATAPATE SAWAAL-CHATPATE JAWAB
अटपटे सवाल -चटपटे जवाब
(१)मोटर साईकिल पर ३-४ जने क्यों सवारी करतें है ?
-क्या करे बेचारे पांचवें को बिठाने की जगह ही नहीं होती
(२)वरिष्ट नागरिकों की टिकट में छूट क्यों होती है ?
-आप जानते ही है की "बचपन - पचपन"(+) एक सा होता है
(३)विभाग वाले टूटी सड़कें जल्दी ठीक क्यों नहीं करवाते ?
- आपको एक्सीडेंट से बचाने के लिए
(४)सड़कें वर्षा आने से पहले ही क्यों बनातें है ?
-टूट जाने पर सडक बनाने वाले पर दोष नहीं आता ना
(५)टी.टी.ई हमें जनाने डिब्बे में क्यों नहीं चढ़ने देते ?
-कैसे चढ़ने दें भाई, आपके पास टिकट होता है "मेल"का ,
"फी-मेल " डिब्बे में कैसे चढ़ने दें
(६)लाल झंडी देखकर ट्रेन रुक जाती है,दस्तक्यों नहीं रुकते ?
-क्यों की वो किसी पटरी पर नहीं चलते
(७)गधे को लोग मूर्ख क्यों कहतें है ?
-अपने आपको समझदार सिद्ध करने के लिए
(८)बगुला पानी में एक टांग पर क्यों खड़ा होता है ?
-पानी में दोनों टाँगें देखकर मछली पहचान ना ले
(९)कुत्ता एक टांग उठाकर पेशाब क्यों करता है ?
-कमाल है,दोनों टाँगें उठाकर पेशाब करेगा तो गिर नहीं जायेगा क्या
(१०)गधा जुगाली क्यों नहीं करता ?
-जब आप नहीं करते तो वो क्यों करे
No comments:
Post a Comment