ATAPATE SAWAAL-CHATPATE JAWAB
अटपटे सवाल-चटपटे जवाब
(1) ट्रेन चलते समय धक्का क्यों मारती है ?
-डिब्बे एक दुसरे को कहते है ,चल मेरे भाई
(२)क्रिकेट में छक्के के स्थान पर आठ्ठा लगाने लगें तो?
-ग़लत खेलने के कारण पेवेलियन जाना पड़ेगा
(३)परीक्षा के दिनों में पसीनें क्यों छूटते हैं ?
-अप्रेल में परीक्षा होने के कारण पसीना तो आएगा ही
(४)गधे के सींग क्यों नहीं होते ?
-क्यों जी दुलत्ती काफी नहीं है क्या ?
(५)हाथी के सींग क्यों नहीं होते ?
-वो तो तुने साईकिल में लगावा लिये
(६)मास्टर जी हमें मुर्गा ही क्यों बनाते है मुर्गी क्यों नहीं बनाते ?
-उनको डर है कहीं क्लास अण्डों से न भर जाये
(७)जोगी जी ,लठ्ठ के पर्यायवाची बतायो ?
-पांच का क्या करोगे ,सिर में पड़े तो एक ही काफी है
(८)ज़ल्दी से बतायो विश्व में कितने देश है ?
-एक ...........................................ठीक है ना?
(९)लोग बस में टिकट क्यों कटवाते हैं ?
-ताकि रास्ता आसानी से कट जाये
(१०)बस की १,२,३,सीटों पर सोना मना क्यों होता है ?
-आपको सोते देखकर इंजन को नींद ना आजाये
No comments:
Post a Comment