अटपटे सवाल चटपटे ज़वाब
(१)गधे के सींग क्यों नहीं होते ?
-दुल्लती कम है क्या ?
(२)औरत अपने पति का नाम क्यों नहीं लेती ?
-जिससे ज़िन्दगी भर न बने उसका नाम ही क्यों लेना
(३)आदमी घर से निकलते वक़्त घडी देखता है,
औरत क्या देखती है ?
-आईना देखती है
(४)हमारा पडोसी दारू पीकर गली में गाली- गलोज करता है ,
क्या करे ?
-उसकी हालत देखकर आपका मन दारू पीने को
नहीं करता ये कम है क्या ?
(५)सुबह उठाते ही क्या करना चाहिए?
-सपनों का टी.वी.ऑफ करना चाहिए
(६)रेलगाड़ी लाल झंडी देख कर रुक जाती है
दस्त क्यों नहीं रुकते ?
-दस्त किसी पटरी पर नहीं चलते भाई.
(७)शायर से शेर सुन कर लोग वाह-वाह क्यों करते हैं?
-शेर से बच जाने के कारण
(८)लोगों की गाड़ी रास्ते में ही ख़राब क्यों होती है ?
-उसे पता है लिफ्ट लेने वाला धक्का तो लगाएगा ही
(८)जो सदा हसता रहे उसे क्या कहेंगे?
(९)डॉ. हमारी जीभ क्यों देखता है ?
-लम्बाई देखता है कि ठीक ना होने पर,
ये कितनी गालियाँ उगल सकती है
(१०)सूरज उतर दिशा से क्यों नहीं उगता?
-आपने उसे बोया कहाँ था ?
(सवाल पूछने के लिए टिपण्णी
(कमेन्ट)के खाने का प्रयोग करें जी )
No comments:
Post a Comment