अटपटे सवाल - चटपटे जवाब
(१)सूरज उत्तर दिशा से क्यों नहीं निकलता ?
-रोज़ -रोज़ हिमालय पर्वत कौन चढ़े भाई
(२)यदि आदमी के दो सींग होते तो ?
(३)मंदिर में जाने से पहले घंटी क्यों बजायी जाती है ?
-ये उनकी कॉल -बैल जो है
(४)चिराग तले अँधेरा क्यों ?
-चिराग तले अँधेरा इस लिए होता है
ताकि कोई प्रकाश का उत्पति स्थल न देख ले
(५)मौत पूछकर क्यों नहीं आती ?
-वो जानती है ,कि लोग बच्चों से कहलवा देंगे कि पापा घर नहीं हैं
(६)बच्चे गली में क्रिकेट क्यों खेलतें हैं ?
-बड़े भी तो "गली" में खेलते है
(७)दुनियां में कितने अमीर हैं ?
-सभी अमीर हैं भाई,"मीर"एक ही था जो दुनियां से चला गया
(८)नया साल १ जन की बजाये १ फरवरी को क्यों नहीं शुरू होता?
-वो ओवर टाइम करने से मना कर देता है न
(९)"गदर"-एक प्रेमकथा है तो ,"लगान" क्या है ?
-क्रिकेट कथा है जी
(१०)भगवान के पास लैटर कैसे भेजूं जोगी साब ?
-ये काम तो अंतिम साँस गिन रहा कोई पोस्टमैन आसानी से कर सकता है
No comments:
Post a Comment