अटपटे सवाल - चटपटे जवाब
(१)आदमी की दो टांगे होने के बावजूद उसे गधा क्यों कहतें हैं ?
-आदमी को डबल गधा कहना चाहिए ,क्योंकि जब आदमी
किसी को मारता है तो हाथ-पैर (चारों टांगों )का प्रयोग करता है
(२)कहतें हैं गधे की लात पर भरोसा नहीं करना चाहिए,आपका क्या ख्याल है ?
-मेरा ख्याल नेक है जी,बिलकुल भरोसा करना चाहिए,
यदि आप पीछे से निकलेंगे तो लात पड़ेगी ही
(३)हमें मोहब्बत करनी चाहिए या प्रेम?
-ये फैसला तो आप करें,कि आपको मोहब्बत के साढ़े चार अक्षर सस्ते
लगतें हैं या प्रेम के अढाई अक्षर .
(४)जोगा सिंह जी,हम तो पागल हैं ,आप क्या हैं जी?
-आपको पागल बनाने वाले को इतनी जल्दी भूल गए ,क्या बात है जी.
(५)"अगर बच्चे घर बसा लें "तो?
-बापू को ख़ुशी होगी
(६)रात को कुते क्यों भौकते हैं ?
-तब तक दिन में भौंकने वाले "कुते"अपनी ड्यूटी करके सो चुके होते हैं
(७)क्या आप हाथी को सुई के छेद से निकाल सकतें हैं ?
-बिल्कुल निकाल सकता हूँ ,बधाई कि आपने सुई के छेद में डाल तो दिया
(८)आजकल महिलाएं इतनी कामयाब क्यों हो रहीं है ?
-आदमियों की नालायकी की वजह से
(९)स्पस्ट करे कि प्यार एक पूजा है या नहीं?
-नहीं ,क्यों कि इसमें ना कोई अगरबती जलानी पड़ती है और ना ही कोई साज़??
(१०)आदमी की कामयाबी के पीछे औरत का हाथ कैसे होता है ?
-कमाल है जी, थोड़े से बड़े होते ही अपनी "माँ" को भूल गए -शाबाश
(plz kind visit atapatesawaldrkait.blogspot.com,
plz send your atapate sawal by e-mail-dr.kait.jogi@gmail.com thanx 2u all)
No comments:
Post a Comment