FREE होम रेमेडी पूछने के लिए फ़ोन करें 09414989423(१)इस ब्लॉग में आप अपने अटपटे सवाल भेज सकतें है ,तरीका आसान है कमेन्ट के खाने में अपना कमेन्ट लिखें और साथ ही अपना अटपटा सवाल भी लिखें ज़वाब इसी ब्लॉग पर और पंजाब केसरी (रविवार की मैगजीन)में पढ़ सकतें है ,जो जालंधर से छपता है ,इस अखबार को आप ऑनलाइन भी पढ़ सकते हैं ,तो देर किस बात की भेजिए अपना अटपटा सवाल और पायें चटपटा ज़वाब ,साथ में मनोरंजन भी(बिलकुल फ्री ) (२)आप नुसका पूछने के लिए इस नंबर पर कॉल भी कर सकतें है (बिलकुल फ्री )(09414989423)E-MAIL भी कर सकतें हैं (dr.kait.jogi@gmail.com)(drkait@hotmail.com)(kait_jogi@yahoo.co.in)(drkait@rediffmail.com)ब्लॉग विजिट करते रहें मिलते है एक छोटे से ब्रेक के बाद

Followers

Tuesday 28 June 2011

ATAPATE SAWAL-CHATPATE JAWAB

अटपटे सवाल-चटपटे जवाब 
(१)आपकी पत्नी आपसे कौनसा अटपटा सवाल पूछतीं हैं ?
    -A.T.M. लेने  के बाद कोई सवाल बचा ही नहीं 
(२)मैं अपनी प्रेमिका के बिना रह नहीं सकता क्या करूँ ?
    -अब उसे तो आपके बिना रहने दो 
(३)सब्जिंयाँ इतनी मंहगी क्यों है ?
    -आपकी कमाने की क्षमता बढ़ाने के लिए 
(४)लड़कियाँ ,लड़कों को देखकर "चुन्नी" क्यों संभालने  लगतीं हैं ?
    -शायद आप द्वारा "चुनी"जा सके  

(५)पागल-प्रेमी और कवि में क्या अंतर है ? 
    -दुनियां दोनों की बातों को सुनना  पसंद नहीं करती
(६)हमें दिल की बात माननी चाहिए या दिमाग की ?
    -ये मौके पर निर्भर करता है 
(७)संसार में आदमीं को किससे डरना चाहिए ?
    -अपने आप से 
(८)"आगे कुंआं पीछे खाई" तो बीच में क्या ?
    -अपने आप को भूल गए,इतनी सी मुसीबत में 
(९)चोर हमारी बुद्धि को क्यों नहीं चुरा सकता ?
    -बुद्धि को आप कभी ताला ही नहीं लगाते,चोरी का क्या मज़ा 
(१०)अगर पृथ्वी नहीं होती तो?
    -आप पृथ्वी बनाने आ जाते 
(११)दुनियां में सबसे बुद्धिमान प्राणी कौन सा है ?
    -इसका जवाब देकर मैं "अपने मुंह मियां मिठू" क्यों बनूँ 
(१२)जोगी जी आपकी कुल उम्र कितनीं है ?
    -अभी तो "मीटर" चल ही रहा है >>>>>>>>>>>????
(१३)इंसान से बड़ा कौन है ?
    -"IN-SAAN" से बड़ा "OUT-SAAN" है 
(14)दिल और जिगर में क्या अंतर है ?
    -दोनों ही फिल्मों के नाम हैं,कोई अंतर नहीं 
(१५)शादी में शहनाई बजती है,तो तलाक में ?
    -तबला 
(plz kind visit atapatesawaldrkait.blogspot.com)

No comments:

Post a Comment