अटपटे सवाल - चटपटे जवाब
(१)लोग दिल की तुलना शीशे से क्यों करतें हैं ?
-लोगों को शीशा दिखाने के लिए
(२)गुलाब के फूल में कांटे क्यों होतें हैं ?
-कांटे तो सुरक्षा अधिकारी होतें हैं जी
(३)नाक से खून आये तो देशी घी लगातें हैं,यदि मुंह से आये तो ?
-समझो उस पर देशी घी डालने का समय नज़दीक आ गया है
(४)प्यार में धोखा,छलावा,बकवास सब कुछ होने पर भी लोग
प्यार क्यों करतें हैं?
-एक चीज़ में इतनी चीजें मिले तो कौन छोड़ेगा
(५)यदि हम कोई सवाल न पूछे तो ?
-बिना सवाल के भी उत्तर दे दूंगा जी
(६)सास-बहु की लडाई होती है,सास-जमाई की क्यों नहीं होती ?
-सास-जमाई की मुलाकात थोड़े से समय के लिए होती है ना
(७)मैं पंडित बनना चाहता हूँ,मुझे कितनी पढाई करनी पड़ेगी?
-कबीर जी के बताये ढाई - आखर पढ़ लो
(८)प्यार बदनाम कब होता है ?
-ढाई आखर को जब कोई तीन अक्षर का बनाना चाहता है
(९)गर्मी में पानी गर्म क्यों होताहै ?
-गर्म ना हो तो बर्फ किस काम आएगी जनाब
(१०)यदि दोस्त धोखा दे तो क्या करना चाहिए ?
-दोस्त की गिफ्ट समझ कर स्वीकार कर लेना चाहिए
(११)सोते समय आँखें बंद क्यों हो जाती हैं ?
-और क्या करेंगी ,अँधेरे में उनको कुछ दिखता तो है नहीं
(१२)हम मकान पर छत्त क्यों लगातें हैं ?
-आपकी छत्त किसी का फर्श बन सके
(१३)लोग अपनी उम्र क्यों छिपातें हैं ?
-आप जैसे लोग चुरा न सकें
(१४)यदि पूरे देश में बर्फ गिरने लगे तो ?
-आईस फैक्ट्री की ज़रुरत नहीं रहेगी
(१५)आजकल इन्सान इतना दुखी क्यों है ?
-होगा ही ,कोई दूसरे का दुःख दूर करता ही नहीं
(plz kind visit http://atapatesawaldrkait.blogspot.com)
No comments:
Post a Comment