FREE होम रेमेडी पूछने के लिए फ़ोन करें 09414989423(१)इस ब्लॉग में आप अपने अटपटे सवाल भेज सकतें है ,तरीका आसान है कमेन्ट के खाने में अपना कमेन्ट लिखें और साथ ही अपना अटपटा सवाल भी लिखें ज़वाब इसी ब्लॉग पर और पंजाब केसरी (रविवार की मैगजीन)में पढ़ सकतें है ,जो जालंधर से छपता है ,इस अखबार को आप ऑनलाइन भी पढ़ सकते हैं ,तो देर किस बात की भेजिए अपना अटपटा सवाल और पायें चटपटा ज़वाब ,साथ में मनोरंजन भी(बिलकुल फ्री ) (२)आप नुसका पूछने के लिए इस नंबर पर कॉल भी कर सकतें है (बिलकुल फ्री )(09414989423)E-MAIL भी कर सकतें हैं (dr.kait.jogi@gmail.com)(drkait@hotmail.com)(kait_jogi@yahoo.co.in)(drkait@rediffmail.com)ब्लॉग विजिट करते रहें मिलते है एक छोटे से ब्रेक के बाद

Followers

Wednesday 29 June 2011

ATAPATE SAWAL-CHATPATE JAWAB

अटपटे सवाल - चटपटे जवाब 
(१)लोग दिल की तुलना शीशे से क्यों करतें हैं ?
    -लोगों को शीशा दिखाने के लिए 
(२)गुलाब के फूल में कांटे क्यों होतें हैं ?
    -कांटे तो सुरक्षा अधिकारी होतें हैं जी 
(३)नाक से खून आये तो देशी घी लगातें हैं,यदि मुंह से आये तो ?
    -समझो उस पर देशी घी डालने का समय नज़दीक आ गया है 
(४)प्यार में धोखा,छलावा,बकवास सब कुछ होने पर भी लोग 
     प्यार क्यों करतें हैं?
    -एक चीज़ में इतनी चीजें मिले तो कौन छोड़ेगा 
(५)यदि हम कोई सवाल न पूछे तो ?
    -बिना सवाल के भी उत्तर दे दूंगा जी 
(६)सास-बहु की लडाई होती है,सास-जमाई की क्यों नहीं होती ?
    -सास-जमाई की मुलाकात थोड़े से समय के लिए होती है ना 
(७)मैं पंडित बनना चाहता हूँ,मुझे कितनी पढाई करनी पड़ेगी?
    -कबीर जी के बताये ढाई - आखर पढ़ लो 
(८)प्यार बदनाम कब  होता है ?
    -ढाई आखर को जब कोई तीन अक्षर का  बनाना चाहता है 
(९)गर्मी में पानी गर्म क्यों होताहै ?
    -गर्म ना हो तो बर्फ किस काम आएगी जनाब
(१०)यदि दोस्त धोखा दे तो क्या करना चाहिए ?
    -दोस्त की गिफ्ट समझ  कर स्वीकार कर लेना चाहिए
(११)सोते समय आँखें बंद क्यों हो जाती हैं ?
    -और क्या करेंगी ,अँधेरे में उनको कुछ दिखता तो है नहीं 
(१२)हम मकान पर छत्त क्यों लगातें हैं ? 
    -आपकी छत्त किसी का फर्श बन सके 
(१३)लोग अपनी उम्र क्यों छिपातें हैं ?
    -आप जैसे लोग चुरा न सकें 
(१४)यदि पूरे देश में बर्फ गिरने लगे तो ?
    -आईस फैक्ट्री की ज़रुरत नहीं रहेगी 
(१५)आजकल इन्सान इतना दुखी क्यों है ?
    -होगा ही ,कोई दूसरे का दुःख दूर करता ही नहीं 
(plz kind visit http://atapatesawaldrkait.blogspot.com)

No comments:

Post a Comment