ATAPATE SAWAL-CHATPATE JAWAB
अटपटे सवाल चटपटे जवाब
(१)सर्दी के बाद गर्मी ही क्यों आती है ?
-क्योंकि गर्मी के बाद सर्दी आती है ,इसलिए.
(२)दिल के निशान में तीर का निशान क्यों होता है ?
-आपको बचाने के लिए
(३)सागर संग किनारे हैं,फूलों संग बहारें हैं तो हमारे संग क्या है?
-अटपटे सवालों की बौछारें हैं
(४)आप खाने के लिए जीतें हैं या जीने के लिए खातें हैं?
-जी, मैं तो जीतने के लिए ही जीता हूँ
(५)मेरी पत्नी का पूरा ध्यान मेरे पर्स पर क्यों होता है ?
-आपक पूरा ध्यान रसोई पर होने के कारण
(६)"बच्चे मन के सच्चे",तो आप और हम ?
-"बड़े,मन के कड़े "
(७)सबसे नजदीकी दोस्त किसे माना जाये ?
-जो सबसे दूर बैठा हो
(८)आम में गुठली ना होती तो कितना अच्छा होता ?
-फिर आपको दूसरा आम नहीं मिलता
(९)पांचों उंगलियाँ बराबर क्यों नहीं होती ?
-बराबर होती तो आप लोटा कैसे उठाते
(१०)गधा लात की बजाये कान क्यों नहीं मरता ?
(सवाल इ-मेल करें -dr.kait.jogi@gmail.com)
No comments:
Post a Comment