FREE होम रेमेडी पूछने के लिए फ़ोन करें 09414989423(१)इस ब्लॉग में आप अपने अटपटे सवाल भेज सकतें है ,तरीका आसान है कमेन्ट के खाने में अपना कमेन्ट लिखें और साथ ही अपना अटपटा सवाल भी लिखें ज़वाब इसी ब्लॉग पर और पंजाब केसरी (रविवार की मैगजीन)में पढ़ सकतें है ,जो जालंधर से छपता है ,इस अखबार को आप ऑनलाइन भी पढ़ सकते हैं ,तो देर किस बात की भेजिए अपना अटपटा सवाल और पायें चटपटा ज़वाब ,साथ में मनोरंजन भी(बिलकुल फ्री ) (२)आप नुसका पूछने के लिए इस नंबर पर कॉल भी कर सकतें है (बिलकुल फ्री )(09414989423)E-MAIL भी कर सकतें हैं (dr.kait.jogi@gmail.com)(drkait@hotmail.com)(kait_jogi@yahoo.co.in)(drkait@rediffmail.com)ब्लॉग विजिट करते रहें मिलते है एक छोटे से ब्रेक के बाद

Followers

Monday, 4 July 2011

ATAPATE SAWAL-CHATPATE JAWAB

ATAPATE SAWAL-CHATPATE JAWAB
अटपटे सवाल चटपटे जवाब 
(१)सर्दी के बाद गर्मी ही क्यों आती है ?
    -क्योंकि गर्मी के बाद सर्दी आती है ,इसलिए.
(२)दिल के निशान में तीर का निशान क्यों होता है ?
    -आपको बचाने के लिए
(३)सागर संग किनारे हैं,फूलों संग बहारें हैं तो हमारे संग क्या है?
    -अटपटे सवालों की बौछारें हैं 
(४)आप खाने के लिए जीतें हैं या जीने के लिए खातें हैं?
    -जी, मैं तो जीतने के लिए ही जीता हूँ 
(५)मेरी पत्नी का पूरा ध्यान मेरे पर्स पर क्यों होता है ?
    -आपक पूरा ध्यान रसोई पर होने के कारण
(६)"बच्चे मन के सच्चे",तो आप और हम ?
    -"बड़े,मन के कड़े "

(७)सबसे नजदीकी दोस्त किसे माना जाये ?
    -जो सबसे दूर बैठा हो
(८)आम में गुठली ना होती तो कितना अच्छा होता ?
    -फिर आपको दूसरा आम नहीं मिलता
(९)पांचों उंगलियाँ बराबर क्यों नहीं होती ?
    -बराबर होती तो आप लोटा कैसे उठाते 
(१०)गधा लात की बजाये कान क्यों नहीं मरता ?
    -चढाते समय कान तो आप पकड़ लेते हो,मारे कैसे ?

(सवाल इ-मेल करें -dr.kait.jogi@gmail.com)  

No comments:

Post a Comment