अटपटे सवाल चटपटे जवाब
(१)यदि सारे गधे हमारी तरह बोलने लगें तो आप क्या करोगे ?
-मैं भी तो उनकी तरह ही बोलूँगा ना
(२)जोगी जी पहले दही बनी या लस्सी ?
-ना दही बनी ना लस्सी, पहले बना दूध .
(३)लक्ष्मी धरती पर क्यों आई ?
-वो अकेली वहां क्या करती,जब आप ही यहाँ आ गए
(४)जोगी जी आप रहते कहाँ है ?
-आपके सवालों में
(५)शीशे में हमारा चेहरा ही क्यों दिखाई देता है ?
-आपको " शीशा " दीखाने के लिए
(६)शादी के बाद लड़का अपने माता -पिता को क्यों छोड़ देता है ?
-क्योंकि उसकी पत्नी भी तो अपने माता -पिता को छोड़ कर आई होती है
(७)"छट्टी" का दूध ही क्यों याद आता है,पांचवीं-सातवीं का क्यों नहीं ?
-क्योंकि छट्टी में ही पहली बार बड़े स्कूल में दाखिला मिलता है
(८)हमारे दिल को कोई परेशां कर रहा है,क्या करें ?
-दिल उसे दे दो ,परेशां उसको करने लग जायेगा,आप बचे रहेंगे
(९)ट्रक के पीछे "माँ का आशीर्वाद "के स्थान पर "पिता का आशीर्वाद "क्यों नहीं लिखते ?
-पिता का आशीर्वाद " कड़क " होता है ना
(१०)"इन्टरनेट" को हिंदी में क्या कहतें है ?
-"अन्तर्जाल"
( FOR MORE>>http://atapatesawalchatpatejawab.blogspot.com पर पधारें )