अटपटे सवाल - चटपटे जवाब
(१)चाँद को सभी मामा कहते हैं ,मेरा पिता,मेरी माँ ,दादा,दादी,सभी.ये कैसे हो सकता है,आखिर चाँद है क्या ?
-धरती का "नाईट - बल्ब "
(२)आजकल आदमी करवा-चौथ का व्रत क्यों रखते हैं ?
-दो कारणों से,न्यूज़ में आकर पत्नी को खुश करने के लिए
(३)जोगी जी आखिरकार पेट में बच्ची की हत्या का दोषी कौन है,माँ या पिता ?
-दोनों ही नहीं ,असली जिम्मेवार हैं दहेजलोभी
(४)जोगी जी आप कौन से डॉ. हैं,पशुयों के,आदमियों के, या किताबों के ?
- पशुयों की तरह चरने वाले आदमियों का .
(५)लोग घंटों कंप्यूटर के सामने बैठे आखिर करते क्या हैं ?
-दुनियां की सैर
(६)लड़की को चौदवीं का चाँद ही क्यों कहा जाता हैं ,पूरनमासी का क्यों नहीं ?
- शादी नहीं होने के कारण ,पूरनमासी का चाँद तो वो शादी के बाद ही बनती है.
(७)आजकल सडकों पर वाहनों की इतनी भीड़ क्यों है ?
-लोगों की टांगे कमजोर होने के कारण .
(८)लोग वहां इतना तेज़ी से क्यों चलते हैं ?
-धरती का बोझ तेज़ी से कम करने के लिए .
(९)भगवान मंदिर में क्यों रहता है ?
-रहता तो था मनं-अन्दर ,उसे हमने निकल कर बाहर वाले मंदिर में
बिठाकर ताला लगा दिया ,ताकि वो हमारे काम में रोड़ा न अटकाए .
(१०)जोगी अंकल ,मैंने एक सवाल पूछना है,अपना इ -मेल बताएं ?
-dr.kait.jogi@gmail.com and kait_jogi@yahoo.co.in and drkait@hotmail.com