FREE होम रेमेडी पूछने के लिए फ़ोन करें 09414989423(१)इस ब्लॉग में आप अपने अटपटे सवाल भेज सकतें है ,तरीका आसान है कमेन्ट के खाने में अपना कमेन्ट लिखें और साथ ही अपना अटपटा सवाल भी लिखें ज़वाब इसी ब्लॉग पर और पंजाब केसरी (रविवार की मैगजीन)में पढ़ सकतें है ,जो जालंधर से छपता है ,इस अखबार को आप ऑनलाइन भी पढ़ सकते हैं ,तो देर किस बात की भेजिए अपना अटपटा सवाल और पायें चटपटा ज़वाब ,साथ में मनोरंजन भी(बिलकुल फ्री ) (२)आप नुसका पूछने के लिए इस नंबर पर कॉल भी कर सकतें है (बिलकुल फ्री )(09414989423)E-MAIL भी कर सकतें हैं (dr.kait.jogi@gmail.com)(drkait@hotmail.com)(kait_jogi@yahoo.co.in)(drkait@rediffmail.com)ब्लॉग विजिट करते रहें मिलते है एक छोटे से ब्रेक के बाद

Followers

Sunday 9 October 2011

ATAPATE SAWAL - CHATAPATE JAWAB

अटपटे  सवाल  - चटपटे  जवाब 
(१)पहले दही बनी या लस्सी ?
-पहले बना था दूध 
(२)जोगी जी आप रहते कहाँ हैं ?
-आपके सवालों में रहता हूँ.
(३)दर्पण में अपनी ही सूरत क्यों दिखाई देती है ?
-क्योंकि आप से सुन्दर और कोई होता ही नहीं.
(४)लड़की शादी के बाद अपना घर क्यों छोड़ती है ?
-ताकि वो लडके का घर छुड़वा सके 
(५)मुसीबत के समय नानी ही याद क्यों आती है ?
-नानी ही अपनी बेटी की, बेटी की मुसीबत में सहायता कर सकती है ना
(६)हमारे दिल को कोई परेशां कर रहा है ,क्या करूँ ?
-उससे शादी कर लो 

(७)मेरे दोस्त की बीवी को नौकरी मिल गयी ,रसोई का काम कौन करेगा ?
-आप हैं ना ,दोस्ती निभायिये 
(८)छोटी इलायची कहा मिलाती है ?
-दक्षिण भारत की पहाड़ियों पर 
(९)लोग ग़रीब से नफ़रत क्यों करते हैं ?
-कहीं वो पैसे मांगने ना आ जाये 
(१०)मंदिर में जाकर लोग आखें बंद क्यों कर लेते हैं ?

-ताकि भगवान आँखों के रास्ते अन्दर ना आ जाये 
(more>>plz kind visit http://atapatesawalchatpatejawab.blogspot.com)  

No comments:

Post a Comment