अटपटे सवाल - चटपटे जवाब
(१)पहले दही बनी या लस्सी ?
-पहले बना था दूध
(२)जोगी जी आप रहते कहाँ हैं ?
-आपके सवालों में रहता हूँ.
(३)दर्पण में अपनी ही सूरत क्यों दिखाई देती है ?
-क्योंकि आप से सुन्दर और कोई होता ही नहीं.
(४)लड़की शादी के बाद अपना घर क्यों छोड़ती है ?
-ताकि वो लडके का घर छुड़वा सके
(५)मुसीबत के समय नानी ही याद क्यों आती है ?
-नानी ही अपनी बेटी की, बेटी की मुसीबत में सहायता कर सकती है ना
(६)हमारे दिल को कोई परेशां कर रहा है ,क्या करूँ ?
-उससे शादी कर लो
(७)मेरे दोस्त की बीवी को नौकरी मिल गयी ,रसोई का काम कौन करेगा ?
-आप हैं ना ,दोस्ती निभायिये
(८)छोटी इलायची कहा मिलाती है ?
-दक्षिण भारत की पहाड़ियों पर
(९)लोग ग़रीब से नफ़रत क्यों करते हैं ?
-कहीं वो पैसे मांगने ना आ जाये
(१०)मंदिर में जाकर लोग आखें बंद क्यों कर लेते हैं ?
-ताकि भगवान आँखों के रास्ते अन्दर ना आ जाये
(more>>plz kind visit http://atapatesawalchatpatejawab.blogspot.com)
No comments:
Post a Comment