FREE होम रेमेडी पूछने के लिए फ़ोन करें 09414989423(१)इस ब्लॉग में आप अपने अटपटे सवाल भेज सकतें है ,तरीका आसान है कमेन्ट के खाने में अपना कमेन्ट लिखें और साथ ही अपना अटपटा सवाल भी लिखें ज़वाब इसी ब्लॉग पर और पंजाब केसरी (रविवार की मैगजीन)में पढ़ सकतें है ,जो जालंधर से छपता है ,इस अखबार को आप ऑनलाइन भी पढ़ सकते हैं ,तो देर किस बात की भेजिए अपना अटपटा सवाल और पायें चटपटा ज़वाब ,साथ में मनोरंजन भी(बिलकुल फ्री ) (२)आप नुसका पूछने के लिए इस नंबर पर कॉल भी कर सकतें है (बिलकुल फ्री )(09414989423)E-MAIL भी कर सकतें हैं (dr.kait.jogi@gmail.com)(drkait@hotmail.com)(kait_jogi@yahoo.co.in)(drkait@rediffmail.com)ब्लॉग विजिट करते रहें मिलते है एक छोटे से ब्रेक के बाद

Followers

Monday 17 October 2011

ATAPATE SAWAL - CHATAPATE JAWAB

अटपटे  सवाल  - चटपटे  जवाब 
(१)चाँद को सभी मामा कहते हैं ,मेरा पिता,मेरी माँ ,दादा,दादी,सभी.ये कैसे हो सकता है,आखिर चाँद है क्या ?
-धरती का "नाईट - बल्ब "
(२)आजकल आदमी करवा-चौथ का व्रत क्यों रखते हैं ?
-दो कारणों से,न्यूज़ में आकर पत्नी को खुश करने के लिए 
(३)जोगी जी आखिरकार पेट में बच्ची की हत्या का दोषी कौन है,माँ या पिता ?
-दोनों ही नहीं ,असली जिम्मेवार हैं दहेजलोभी 
(४)जोगी जी आप कौन से डॉ. हैं,पशुयों के,आदमियों के, या किताबों के ?
-  पशुयों की तरह चरने वाले आदमियों का .
(५)लोग घंटों कंप्यूटर के सामने बैठे आखिर करते क्या हैं ?

-दुनियां की सैर
(६)लड़की को चौदवीं का चाँद ही क्यों कहा जाता हैं ,पूरनमासी का क्यों नहीं ?
- शादी नहीं होने के कारण ,पूरनमासी का चाँद तो वो शादी के बाद ही बनती है.
(७)आजकल सडकों पर वाहनों की इतनी भीड़ क्यों है ?
-लोगों की टांगे कमजोर होने के कारण .
(८)लोग वहां इतना तेज़ी से क्यों चलते हैं ?
-धरती का बोझ तेज़ी से कम करने के लिए .
(९)भगवान मंदिर में क्यों रहता है ?
-रहता तो था मनं-अन्दर ,उसे हमने निकल कर बाहर वाले मंदिर में
 बिठाकर ताला लगा दिया ,ताकि वो हमारे काम में रोड़ा न अटकाए .
(१०)जोगी अंकल ,मैंने एक सवाल पूछना है,अपना इ -मेल बताएं ?
-dr.kait.jogi@gmail.com and kait_jogi@yahoo.co.in and drkait@hotmail.com

No comments:

Post a Comment