Followers
Wednesday, 28 December 2011
Thursday, 8 December 2011
अटपटे सवाल चटपटे जवाब
अटपटे सवाल चटपटे जवाब
(१)मेरी भाभी जी को नौकरी मिल गयी है,रसोई का काम अब कौन करेगा ?
-दोनों भाई मिलकर करो,भाभी की कमाई खानी आसान थोड़े ही है
(२)छोटी इलायची,बड़ी इलायची कहाँ मिलाती है ?
-छोटी इलायची बड़ी दुकान पर,बड़ी इलायची छोटी दुकान पर मिलाती है
(३)लोग गरीब से नफ़रत क्यों करते हैं?
-गरीब से कोई नफ़रत नहीं करता,नफ़रत करतें हैं उसके द्वारा काम नहीं करे की आदत से.
(४)अमीर लोग दोस्ती क्यों नहीं करते?
-जिससे भी दोस्ती करेगें वो उनसे पैसे ही मांगते हैं
(५)भगवान के सामने लोग आँखे बंद करके क्यों बैठते हैं?
-कही देखा गया भगवान बाहर न भाग जाये
(६)कंगाली में ही आटा गीला क्यों होता है?
-ज़्यादा आटा गूंधने की आदत होने के कारण कम आटे में भी ज़्यादा पानी डाल देने के कारण
(७)यदि भगवान आपको एक वर दे तो आप काया करोगे ?
-उस "वर" के लिए कन्या खोजूंगा
(८)अगर दिन में तारे चमकें,रात को सूरज तो क्या होगा ?
-कुछ नहीं होगा ,आप दोनों के नाम बदल लेंगे,दिन को रात,रात को दिन कहना शुरू कर दोगे
(९)ऊँठ पानी पीने के बाद अपनी गरदन क्यों हिलाता है?
-गरदन में रुका पानी पेट में चला जाये
(१०)बस इतनी तेज़ी से क्यों चलती हैं?
-आप के सर पर भार लदा हो तो आप भी तेज़ी से ही चलते हैं ना
(१)मेरी भाभी जी को नौकरी मिल गयी है,रसोई का काम अब कौन करेगा ?
-दोनों भाई मिलकर करो,भाभी की कमाई खानी आसान थोड़े ही है
(२)छोटी इलायची,बड़ी इलायची कहाँ मिलाती है ?
-छोटी इलायची बड़ी दुकान पर,बड़ी इलायची छोटी दुकान पर मिलाती है
(३)लोग गरीब से नफ़रत क्यों करते हैं?
-गरीब से कोई नफ़रत नहीं करता,नफ़रत करतें हैं उसके द्वारा काम नहीं करे की आदत से.
(४)अमीर लोग दोस्ती क्यों नहीं करते?
-जिससे भी दोस्ती करेगें वो उनसे पैसे ही मांगते हैं
(५)भगवान के सामने लोग आँखे बंद करके क्यों बैठते हैं?
-कही देखा गया भगवान बाहर न भाग जाये
(६)कंगाली में ही आटा गीला क्यों होता है?
-ज़्यादा आटा गूंधने की आदत होने के कारण कम आटे में भी ज़्यादा पानी डाल देने के कारण
(७)यदि भगवान आपको एक वर दे तो आप काया करोगे ?
-उस "वर" के लिए कन्या खोजूंगा
(८)अगर दिन में तारे चमकें,रात को सूरज तो क्या होगा ?
-कुछ नहीं होगा ,आप दोनों के नाम बदल लेंगे,दिन को रात,रात को दिन कहना शुरू कर दोगे
(९)ऊँठ पानी पीने के बाद अपनी गरदन क्यों हिलाता है?
-गरदन में रुका पानी पेट में चला जाये
(१०)बस इतनी तेज़ी से क्यों चलती हैं?
-आप के सर पर भार लदा हो तो आप भी तेज़ी से ही चलते हैं ना
Sunday, 13 November 2011
अटपटे सवाल चटपटे जवाब
अटपटे सवाल चटपटे जवाब
(१)हम आपसे सवाल क्यों पूछते हैं ?
-मनोरंजन के साथ -साथ ज्ञान प्राप्त करने के लिए
(२)समझदार व्यक्ति की पहचान क्या होती है जोगी जी ?
-जो किसी भी तरीके से अपने-आप को,किसी भी मुसीबत से बचा ले
(३) आप किससे प्यार करतें हैं ?
-दो जनों से ही प्यार करता हूँ,एक वो जो मुझ से प्यार करतें हैं,दूसरे वो जो मुझे प्यार नहीं करते .
(४)मैंने आज तक गधे को जुगाली करते नहीं देखा ?
-अपने उसे जुगाली करने की फुरसत दी ही कब है श्रीमान जी
(५)किसी को किसी से प्यार हो गया है,ये कैसे पता चलता है ?
-वैरी - सिंपल ,जब सिर पर छित्तर (जूते) पड़े तो समझ लो प्यार हो गया है
(६)मैं दुखी हूँ ,कोई मेरी शिकायत नहीं सुनता,क्या करूँ ?
-भगवान को "R.T.I."लगा कर पूछ लो जी . या फ़ोन करलो नम्बर हैं (0009414989423)
(७)राम तेरी गंगा मैली-तो यमुना कैसी जोगी जी ?
-वो तो श्री कृषण जी के रंग में रंगकर काली हो गयी है .
(८)धरती का आँचल कौन सा है जी ?
-आसमान
(९)तारे दिन में क्यों नहीं उगते ?
-दिन में कैसे उगेंगे,आप उन्हें बोते तो रात को हो.
(१०)अगर किसी की नाक सचमुच कट जाये तो ?
-कोई चिंता नहीं करनी चाहिए ,सूघने का काम तो फिर भी करेगी ही
- Dr.JOGA SINGH KAIT "JOGI"
Monday, 17 October 2011
ATAPATE SAWAL - CHATAPATE JAWAB
अटपटे सवाल - चटपटे जवाब
(१)चाँद को सभी मामा कहते हैं ,मेरा पिता,मेरी माँ ,दादा,दादी,सभी.ये कैसे हो सकता है,आखिर चाँद है क्या ?
-धरती का "नाईट - बल्ब "
(२)आजकल आदमी करवा-चौथ का व्रत क्यों रखते हैं ?
-दो कारणों से,न्यूज़ में आकर पत्नी को खुश करने के लिए
(३)जोगी जी आखिरकार पेट में बच्ची की हत्या का दोषी कौन है,माँ या पिता ?
-दोनों ही नहीं ,असली जिम्मेवार हैं दहेजलोभी
(४)जोगी जी आप कौन से डॉ. हैं,पशुयों के,आदमियों के, या किताबों के ?
- पशुयों की तरह चरने वाले आदमियों का .
(५)लोग घंटों कंप्यूटर के सामने बैठे आखिर करते क्या हैं ?
-दुनियां की सैर
(६)लड़की को चौदवीं का चाँद ही क्यों कहा जाता हैं ,पूरनमासी का क्यों नहीं ?
- शादी नहीं होने के कारण ,पूरनमासी का चाँद तो वो शादी के बाद ही बनती है.
(७)आजकल सडकों पर वाहनों की इतनी भीड़ क्यों है ?
-लोगों की टांगे कमजोर होने के कारण .
(८)लोग वहां इतना तेज़ी से क्यों चलते हैं ?
-धरती का बोझ तेज़ी से कम करने के लिए .
(९)भगवान मंदिर में क्यों रहता है ?
-रहता तो था मनं-अन्दर ,उसे हमने निकल कर बाहर वाले मंदिर में
बिठाकर ताला लगा दिया ,ताकि वो हमारे काम में रोड़ा न अटकाए .
(१०)जोगी अंकल ,मैंने एक सवाल पूछना है,अपना इ -मेल बताएं ?
-dr.kait.jogi@gmail.com and kait_jogi@yahoo.co.in and drkait@hotmail.com
Sunday, 9 October 2011
ATAPATE SAWAL - CHATAPATE JAWAB
अटपटे सवाल - चटपटे जवाब
(१)पहले दही बनी या लस्सी ?
-पहले बना था दूध
(२)जोगी जी आप रहते कहाँ हैं ?
-आपके सवालों में रहता हूँ.
(३)दर्पण में अपनी ही सूरत क्यों दिखाई देती है ?
-क्योंकि आप से सुन्दर और कोई होता ही नहीं.
(४)लड़की शादी के बाद अपना घर क्यों छोड़ती है ?
-ताकि वो लडके का घर छुड़वा सके
(५)मुसीबत के समय नानी ही याद क्यों आती है ?
-नानी ही अपनी बेटी की, बेटी की मुसीबत में सहायता कर सकती है ना
(६)हमारे दिल को कोई परेशां कर रहा है ,क्या करूँ ?
-उससे शादी कर लो
(७)मेरे दोस्त की बीवी को नौकरी मिल गयी ,रसोई का काम कौन करेगा ?
-आप हैं ना ,दोस्ती निभायिये
(८)छोटी इलायची कहा मिलाती है ?
-दक्षिण भारत की पहाड़ियों पर
(९)लोग ग़रीब से नफ़रत क्यों करते हैं ?
-कहीं वो पैसे मांगने ना आ जाये
(१०)मंदिर में जाकर लोग आखें बंद क्यों कर लेते हैं ?
-ताकि भगवान आँखों के रास्ते अन्दर ना आ जाये
(more>>plz kind visit http://atapatesawalchatpatejawab.blogspot.com)
Friday, 30 September 2011
सालासर पैदल यात्रिओं की सेवा
सालासर पैदल यात्रिओं की सेवा![]() |
श्री.देवेंदर रोकना,श्री सत्येंदर कुमार सूरा |
![]() |
डॉ.जोगा सिंह ,श्री सत्येंदर कुमार सूरा |
![]() |
डॉ.जोगा सिंह ,श्री सत्येंदर कुमार सूरा |
![]() |
श्री सत्येंदर कुमार सूरा |
![]() |
डॉ,जोगा सिंह,श्री रोहिताश.श्री देवेंदर रोकना. |
![]() |
श्री सत्येंदर कुमार सूरा ,श्री रोहिताश.श्री देवेंदर रोकना. |
![]() |
पैदल यात्री |
![]() |
यात्रिओं की ध्वजा बांदते श्री रोकना |
![]() |
पैदल यात्रिओं के लिए जल सेवा |
![]() |
श्री सत्येंदर सूरा |
![]() |
डॉ.जोगा सिंह,श्री संजय बैद |
![]() |
पैदल यात्री |
![]() |
यात्रिओं की सेवा में डॉ.जोगा सिंह |
![]() |
यात्रिओं की सेवा में डॉ.जोगा सिंह |
![]() |
पैदल यात्री |
![]() |
यात्रिओं की सेवा में डॉ.जोगा सिंह |
![]() |
यात्रिओं की सेवा में श्री देवेंदर रोकना |
![]() |
यात्रिओं की सेवा |
![]() |
यात्रिओं की सेवा |
Thursday, 29 September 2011
जलपान भंडारे का शुभारम्भ
जलपान भंडारे का शुभारम्भ
सालासर धाम जाने वाले पैदल यात्रियों की सेवा में
डॉ.जोगा सिंह कैत जोगी व परिवार की ओर से
आकाशवाणी सूरत गढ़ के सामने जलपान भंडारे का
शुभारम्भ आज दिनांक २८/०९/२०११ को आकाशवाणी
सूरतगढ़ के केन्द्राध्यक्ष श्री सत्यवीर सिंह जी के
करकमलों से किया गया .यह भंडारा रात-दिन
०४/१०/२०११ तक चलेगा .इस अवसर पर नगर पालिका
पार्षद श्री महेंदर सोलंकी,प्रोग्राम ऑफिसर श्री रविदत्त मोहता,
श्री रमेश शर्मा बाहिया,श्री देवेंदर रोकना (दूरदर्शन )
श्री सत्येंदर कुमार सूरा(मोबाईल इंजिनियर),
श्रीमती भंवरी देवी,श्री रोहिताश,मास्टर विनायक रोकना
की उपस्थिति में
पंडित श्री रामेश्वर दयाल तिवारी ने पूजा अर्चना की.
![]() |
आकाशवाणी सूरतगढ़ के केन्द्राध्यक्ष श्री सत्यवीर सिंह जी |
![]() |
पंडित श्री रामेश्वेर दयाल तिवारी,श्री देवेंदर रोकना ,श्री रमेश बाहिया,श्री रविदत्त मोहता |
![]() |
,मास्टर विनायक रोकना |
![]() |
आकाशवाणी सूरत गढ़ के सामने जलपान भंडारे का शुभारम्भ का सामूहिक चित्र |
![]() |
श्री सत्येंदर कुमार सूरा(मोबाईल इंजिनियर), श्रीमती भंवरी देवी |
![]() |
पार्षद श्री महेंदर सोलंकी |
Wednesday, 28 September 2011
पांचवें निशुल्क जलपान भंडारे का आयोजन
"जय बाबे की जय हो सालासर धाम की "
सालासर धामवासी बाबे की असीम कृपा से
सालासर यात्रियों के लिए
सालासर यात्रियों के लिए
डॉ.जोगा सिंह व परिवार की तरफ से
२८/०९/२०११ से ०४/१०/२०११ तक
आकाशवाणी सूरतगढ़ के सामने हर वर्ष की भांति
पांचवें निशुल्क जलपान भंडारे का
आयोजन किया गया है .
ये भंडारा छ : दिन-रात चलेगा
निवेदक:-डॉ.जोगा सिंह कैत "जोगी "व कैत परिवार
Sunday, 25 September 2011
ATAPATE SAWAL - CHATAPATE JAWAB
अटपटे सवाल चटपटे जवाब
(१)जोगी जी,एक पत्थर मंदिर में जाकर भगवान बन जाता है,लेकिन आदमी रोज़ मंदिर जाता है,पर भगवान क्यों नहीं बन पता ?
-आदमी अपने आप को तराशने की बजाये पत्थर को तराशना शुरू कर देता है ना .
(२)यदि प्यार पूजा है तो ,लोगों को एतराज़ क्यों ?
-प्रसाद न मिलने के कारण.
(३)दशहरे में कागज का रावण क्यों फूंका जाता है ?
-लोग अपने भीतर के रावण को फूंकेंगे तो खुद जल सकतें हैं
(४)दिवाली और दिवाला में क्या फर्क है ?
-दिवाली टाइम से आती है,दिवाला बिना टाइम के
(५)लोग नाक कटाने से क्यों डरते हैं ?
-कटे नाक को ढकना मुश्किल होने के कारण.
(६)जोगी जी,मानसून ने इसबार क्या कर दिया ?
-काता-पीना कपास कर दिया जी.
(७)"मैं खिलाडी, तूं अनाड़ी" तो बीच में कौन ?
-कोमा (जिसे आप ही लगाकर पूछ रहें हैं )
(८)अगर चूहा इन्सान को खा जाये तो ?
-थू-थू करता फिरेगा
(९)आप १०० कितने सैकिंड में गिन सकतें है ?
-एक सैकिंड में
(१०)एक सवाल मैं करूँ ?
-एक सवाल तुम करो .
Tuesday, 20 September 2011
ATAPATE SAWAL CHATPATE JAWAB
अटपटे सवाल चटपटे जवाब
(१)यदि सारे गधे हमारी तरह बोलने लगें तो आप क्या करोगे ?
-मैं भी तो उनकी तरह ही बोलूँगा ना
(२)जोगी जी पहले दही बनी या लस्सी ?
-ना दही बनी ना लस्सी, पहले बना दूध .
(३)लक्ष्मी धरती पर क्यों आई ?
-वो अकेली वहां क्या करती,जब आप ही यहाँ आ गए
(४)जोगी जी आप रहते कहाँ है ?
-आपके सवालों में
(५)शीशे में हमारा चेहरा ही क्यों दिखाई देता है ?
-आपको " शीशा " दीखाने के लिए
(६)शादी के बाद लड़का अपने माता -पिता को क्यों छोड़ देता है ?
-क्योंकि उसकी पत्नी भी तो अपने माता -पिता को छोड़ कर आई होती है
(७)"छट्टी" का दूध ही क्यों याद आता है,पांचवीं-सातवीं का क्यों नहीं ?
-क्योंकि छट्टी में ही पहली बार बड़े स्कूल में दाखिला मिलता है
(८)हमारे दिल को कोई परेशां कर रहा है,क्या करें ?
-दिल उसे दे दो ,परेशां उसको करने लग जायेगा,आप बचे रहेंगे
(९)ट्रक के पीछे "माँ का आशीर्वाद "के स्थान पर "पिता का आशीर्वाद "क्यों नहीं लिखते ?
-पिता का आशीर्वाद " कड़क " होता है ना
(१०)"इन्टरनेट" को हिंदी में क्या कहतें है ?
-"अन्तर्जाल"
( FOR MORE>>http://atapatesawalchatpatejawab.blogspot.com पर पधारें )
Subscribe to:
Posts (Atom)