ATAPATE SAWAAL-CHATPATE जवाब
(अटपटे सवाल-चटपटे जवाब)
(अटपटे सवाल-चटपटे जवाब)
(1)मेरे तीन बेटे हैं ,घोर आलसी क्या करूँ ?
-आलसी यूनियन का गठन करो
(2)आपकी पत्नी का नाम क्या है ?
-हिंदी में कान्ता,अंग्रेजी में कांटा
(३)लोग अपनी पत्नी के बालों को घटा क्यों कहते है ?
(4)बी. वी.,टी.वी., टी.बी.,में क्या फर्क है ?
-तीनों से पीछा छुड़वाना मुश्किल है
(५)प्रेमी शादी से पहले ज्यादा गीत गाते है या बाद में ?
-बाद में ,रोज़ नए राग के साथ
(6)अगर सूरज रात को उदय होने लगे तो ?
-महिलाएं सूरज को देखकर करवाचौथ का व्रत खोल लेंगी
(७)महिलाएं गंजी क्यों नहीं होती ?
-हों भी कैसे लम्बे बाल झड़ने में लम्बा समय लगता है जी
(८)महिलाएं इस जनम के पति को ही अगले जन्म में क्यों चाहतीं हैं ?
-ताकि इस जन्म में रही कसर अगले जन्म में पूरी की जा सके
(९)पत्नी गा रही थी "दिल चीज़ क्या है आप मेरी जान लीजिये ...."
क्या करूँ जोगी जी?
-"जान" लेकर क्या करोगे ,आपकी तो वैसे ही" जान"
निकल जाती होगी" जान "का गाना सुन कर
(१०)सर, हमारी कॉपी में लाईनें क्यों होती हैं ?
-अक्षरों को टांगने के लिए होती हैं
No comments:
Post a Comment