अटपटे सवाल -चटपटे जवाब
(१)कुत्ते लड़ते क्यों हैं ?
-अपना अधिकार छिन जाने के डर से
(२)आप इतना काम क्यों करतें हैं ?
-मैं कुछ नहीं करता ,लोग अपने आप काम करवाते रहतें हैं
(३) आदमी सबसे ज्यादा दुखी कब होता हैं ?
-जब वो अपना कमाया सुख भूलता हैं
(४)चुगली करने से क्या लाभ होता है ?
-मोहल्ले की सफाई होती है,बिना झाड़ू के
(५)लोग इतना काम क्यों करतें हैं ?
-सोने के बिस्किट खाने के लिए
(६)यदि कोई हिरोईन आपको "प्रपोज" करे तो ?
-उसके बच्चों का मुफ्त में पापा बन जायूँगा(इस उम्र में )
(७)यदि दिल टूट जाये तो क्या करें ?
-कुछ मत करना ,हार्ट अटेक का खतरा टला
(८)यदि आदमी चार पैरों से चलता तो ?
-सबसे पहले गधे के दुल्लती मारता
(९) लोग कन्या भ्रूण हत्या क्यों करते हैं ?
-आने वाली पीढ़ी को कुंवारा रखने के लिए
(१०)हमने आपको एक ऊँठ,एक ट्रक चारा भेजा था,मिल गया क्या ?
-जी नहीं,ऊँठ का इ-मेल मिला था,"हम ट्रक लेकर फरार हो गए हैं "